39ghordi-chanunata-jaganu-siyuna-and-adjoining-areas-should-be-made-by-backward-hill-assembly-constituency-vishwa-dev-singh39
39ghordi-chanunata-jaganu-siyuna-and-adjoining-areas-should-be-made-by-backward-hill-assembly-constituency-vishwa-dev-singh39

‘घोरडी, चनूनता, जगानू, सियुना व साथ लगते क्षेत्रों को मिलाकर बनाया जाए बैकवर्ड पहाड़ी विधानसभा क्षेेत्र: विश्व देव सिंह‘

उधमपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। घोरडी ब्लॉक डिवैलपमैंट के प्रधान विश्व देव सिंह द्वारा प्रेस वार्ता मंे कहा कि घोरडी, चनूनता, जगानू, सियुना व साथ लगते क्षेत्रों को मिलाकर एक पहाड़ी बैकवर्ड विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए। ताकि इन क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वो इस मांग को लेकर पहले भी आबाज उठा चुके हैं और इस संबंध में मेल के जरिए सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और उस समय के यूटी के एलजी हरीश चंद्र मुर्मू को अवगत करवा चुके हैं। सिंह ने बताया कि इस मांग को लेकर फाइल भी तैयार है, जिसमें 4 ब्लॉक्स के सरपंचों और कुछ ब्लॉक चेयरमैन के डीओ लैटर भी लगे हैं। उन्होंने कहा कि फाइल बिल्कुल तैयार है। अब जहां के 4 डीडीसी को मिलकर इस फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने डीडीसी घोरडी, डीडीसी रामनगर-2, डीडीसी जगानू, और डीडीसी सियुना, जिला विकास आयुक्त उधमपुर और जिला के चेयरमैन से भी अपील की कि वो भी इस मसले में अपना योगदान दें और जनता की मांग को पूरा करें। ताकि जनता को आ रही परेशानियों से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि इस फाइल को तैयार करने में घोरडी ब्लॉक डिवैलपमैंट फोरम के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद फोरम का भी बरावर का योगदान है, क्योंकि गत वर्ष लाॅकडाउन के समय दोनों फोरम के सदस्यों ने मिलकर इस पर काम किया है। वहीं इस अवसर पर रमेश कुमार और सुरिंद्र जी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in