39gandhi-global-family-honored-preeti-khajuria-in-the-presence-of-padam-shri-ds-verma39
39gandhi-global-family-honored-preeti-khajuria-in-the-presence-of-padam-shri-ds-verma39

‘पदम् श्री डाॅ.एसपी वर्मा की मौजूदगी में गांधी ग्लोबल फैमिली ने प्रीति खजूरिया को किया सम्मानित‘

उधमपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। पार्षद प्रीति खजूरिया को गांधी ग्लोबल फैमिली के सदस्यों द्वारा जम्मू के कला केंद्र में स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस मौके पर पदम् श्री एवं उपप्रधान डॉक्टर एस.पी वर्मा ने वहां उपस्थित सदस्यों के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा को रखा, जिनमें मुख्य रूप में शांति का संदेश था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व आदर्शवादी रहा है। उनका आचरण प्रयोजनवादी विचारधारा से ओत-प्रोत था। दुनिया के महान लोगों की प्रेरणा के रूप में गांधी जी आज भी जिंदा हैं। जो चीज गांधी जी को एक आदर्श शख्सियत और पाठशाला बनाती है वह है, उनके प्रयोग और सिद्धांत। अक्सर कई लोग विपरीत परिस्थितियों में एक जुमले का प्रयोग करते हैं जो इस तरह से है कि ‘मजबूरी का नाम महात्मा गांधी‘ गांधी जी और मजबूरी को एक साथ रखने वाले अज्ञानी लोग यह भूल जाते हैं कि महात्मा गांधी अगर मजबूर होते तो आज देश शायद आजाद न होता। अगर गांधी जी मजबूरी का प्रतीक होते तो वह नमक कानून को तोड़ने के लिए सरकार के आदेश को तोड़ने का दुस्साहस ना करते। अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध तन कर खड़ा होने वाला यह निर्णायक क्षण ही गांधी को गांधी बनाता है और किसी भी अन्याय,अत्याचार का प्रतिकार करने वाले अदम्य साहस और आत्मबल का पता देता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक नाम नहीं बल्कि आदर्श है। अहिंसा के समर्थक पर कायरता के समर्थक नहीं, अंग्रेजी के समर्थक लेकिन हिन्दी विरोधी नहीं। गांधी जी जब देश के बारे में बात करते थे तो उनकी दृष्टि से समाज के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति ओझल नहीं हो पाता था। उनकी नजर में वह मनुष्य उतना ही महत्वपूर्ण था जितना कि राष्ट्र, लेकिन आज सरकार की निगाहों में समाज बंटा हुआ है। एक तरफ वह समाज है जिसे सरकार सिर्फ वोट बैंक की भीड़ मानती है और दूसरी तरफ वह वर्ग है जिसके द्वारा उसे पैसा मिलता है या लाभ होता है। आज नैतिकता की बजाए अवसरवाद पर आधारित भ्रष्ट राजनीति के दौर के राजनेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का साहस नहीं कर सकते। इस मौके पर पार्षद प्रीति खजूरिया ने पदम् श्री डॉक्टर एसपी वर्मा और गांधी ग्लोबल फैमिली के सदस्यों का धन्यवाद किया और साथ ही आग्रह भी किया कि जैसे गांधी ग्लोबल फैमिली कोविड के दौरान प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किए, वैसे आगे भी इस परिवार के सदस्य उनके वॉर्ड और उधमपुर जिला में चिकित्सा शिविर आयोजित करेंगे ताकि इलाके के सभी लोग स्वस्थ रहें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in