39former-education-minister-visits-remote-villages-of-ramnagar-bidhan-sabha-area39
39former-education-minister-visits-remote-villages-of-ramnagar-bidhan-sabha-area39

‘पूर्व शिक्षामंत्री ने किया रामनगर बिधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांवों का दौरा‘

उधमपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर नैशनल पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षामंत्री हर्ष देव सिंह ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज पंचायत रसेन के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांववासियों से मुलाकात कर उनको पेश आ रही समस्याओं को सुना। इस दौरान गांव वासियों में उनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, जिनमंे बिजली, पानी, सड़कों की खस्ता हालत जैसी समस्याओं को उनके समक्ष उठाया। वहीं पूर्व शिक्षामंत्री हर्ष देव सिंह ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र में ठप्प पड़े विकास कार्यो व सड़कों की खस्ताहालत पर चिंता जताते हुए कहा कि पैंथर्स पार्टी रामनगर विधानसभा क्षेत्र वासियों आ रही जन समस्याओं को हल करवाने का हर संभव प्रयास करेगी। वहीं सिंह ने विभिन्न स्थानों पर बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पढे़-लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में केंद्र सरकार हर मोर्चे पर बिफल साबित हुई है। देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई, डीजल व रसोई गैस के आसमान छूते दामों से लोग काफी परेशान हो गए हैं, क्योंकि कोरोना काल में उन्हें पहले ही काफी नुक्सान झेलना पड़ा है। जहां तक कि कई लोगों को उन्हें नौकरियों से हाथ तक धोना पड़ा है और अब जिस प्रकार से हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं उससे मध्यम वर्ग की तो कमर ही टूट गई है। भाजपा की केंद्र सरकार मंहगाई पर काबू पाने मंे हर मोर्चे पर बिफल सिद्ध हुई है। उन्होंने सभी लोगों से एकजुट हो जाने तथा पैंथर्स पार्टी को मजबूत करने के लिए कहा ताकि पैंथर्स पार्टी भाजपा का डटकर मुकाबला कर सके तथा जब भी चुनाव हों तो भाजपा को मात दे सके। इस अवसर पर काफी संख्या में गांववासी व पैंथर्स कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in