39former-education-minister-visits-channani-ghordi-assembly-constituency-and-listens-to-people39s-problems39
39former-education-minister-visits-channani-ghordi-assembly-constituency-and-listens-to-people39s-problems39

‘पूर्व शिक्षामंत्री ने चनैनी-घोरडी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं‘

उधमपुर, 23 फरवरी(हि.स.)। जम्मू कश्मीर नैशनल पैंथर्स पार्टी के पूर्व शिक्षामंत्री एंव पूर्व विधायक हर्ष देव सिंह ने चिनैनी-घोरडी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। अपने दो दिनों के दौरान उन्होंने चिनैनी-घोरड़ी निर्वाचन क्षेत्र के नाला घोडा, कसूरी, बिंडला और कोटली बरमीन में सार्वजनिक बैठकों में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पेश आ रही समस्याओं को सुना। बैठकों में विभिन्न गांवों के लोगों ने उन्हें बिजली, पानी, सड़क के अलावा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई को लेकर रोष जताया। उनका कहना था कि महंगाई के कारण हर खाने-पीने वाली वस्तु आम गरीब लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है जिससे उनको एक समय की रोटी के लाले पड़ रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री हर्ष देव सिंह ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र आई है तब से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं जहां तक कि जो लोग प्राइवेट सैक्टर में काम करते थे कोरोना महामारी की वजह से उनके रोजगार तक छीन गए हैं तथा उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब पैट्रोल,डीजल, रसोई गैस के दाम पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे हर वस्तु महंगी हो गई। चाहे वो सब्जियां हो या फिर किराने का सामना। हर एक के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब वर्ग दो वक्त की रोटी के लिए दरबदर हो रहा है। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि मुद्रास्फीति भाजपा के शासन का एक मानदंड बन गई है और लोगों की जेब में छेद करके लोगों को लूटना भगवा पार्टी का पर्याय बन गया है। महंगाई पर पाखंड करने के लिए भाजपा को लताड़ लगाते हुए सिंह ने याद दिलाया कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तो उसके सामने के पंक्ति के नेताओं ने आवश्यक वस्तुओं के मूल्य वृद्धि के खिलाफ देश के हर नुक्कड़ पर विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला को रद्द करने के लिए कोई समय बर्बाद नहीं किया। लेकिन अब जब भगवा पार्टी सत्ता में है, तो महंगाई दर चरम पर है जबकि उसके किसी भी नेता ने भी बढ़ती कीमतों पर एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही महंगाई पर काबू नहीं पाया गया तो एनपीपी भाजपा के छल और विश्वासघात का विरोध करने के लिए आंदोलन करेगी। इस दौरान विभिन्न गांवों के युवाओं सहित कई लोग पैंथर्स पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर देव सिंह, ईशर दास, रेशम सिंह, धर्म सिंह, शंकर दास, चुन्नी लाल, पुरशोतम दास, बिशन दास, मोहम्मद मस्किन, अशोक कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in