39for-the-inspection-of-sewerage-work-the-district-magistrate-visited-from-mh-check-to-command-hospital-gave-necessary-instructions39
39for-the-inspection-of-sewerage-work-the-district-magistrate-visited-from-mh-check-to-command-hospital-gave-necessary-instructions39

‘सीवरेज कार्य के निरीक्षण हेतु जिलाधीश ने किया एमएच चैक से कमांड अस्पताल तक का दौरा,दिए जरूरी निर्देश‘

उधमपुर, 22 जून (हि.स.)। जिलाधीश उधमपुर इंदु कंवल चिब ने मंगलवार को नगर में देविका प्रोजैक्ट के अंतर्गत चल रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण हेतु एम.एच चैक से कमांड अस्पताल तक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर चल रहे सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। एमएच चैक से कमांड अस्पताल तक तारकोल बिछाने का कार्य भी चल रहा है लेकिन वहां से गाडियों के गुजरने के कारण कार्य में बार-बार वाधा उत्पन्न हो रही थी। उन्होंने इसका कड़ा संज्ञान लिया तथा कहा कि शीघ्र ही एक रोड मैप बनाया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में दो पहिया सहित किसी भी गाड़ी को जाने की अनुमति नहीं होगी, जहां देविका का सीवरेज प्रोजैक्ट का कार्य चल रहा हो, क्यांेकि वाहनों की आबाजाही के कारण कार्य की गति धीमी हो रही है। अतः यह कार्य समय रहते पूरा हो सके, इसके लिए वाहनों की आबाजाही पर उस क्षेत्र में रोक लगेगी, जहां कार्य चल रहा होगा। वहीं दूसरी ओर तहसीलदार उधमपुर द्वारा नगर में चल रहे देविका सीवरेज प्रोजैक्ट के कार्य को देखते हुए आदेश जारी किया है कि 22 जून से 28 जून तक शाम 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक सलाथिया चैक से लेकर रामनगर चैक तक हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी ताकि देविका सीवरेज का कार्य निर्विघ्न रूप से हो सके। इसी प्रकार बस स्टैंड में भी सीवरेज का जो कार्य चल रहा है, उसके लिए कहा गया है कि शाम 7 बजे प्रात 6 बजे तक कोई भी भारी वाहन बस स्टैंड पर नहीं आएगा। जो भी बस शाम 7 बजे बाद आएगी वह पुलिस स्टेशन के पास टाउन हॉल के बाहर ही सवारियों को उतारेगी तथा हनुमान मंदिर के पास नए बस स्टैंड पर अपनी बसों को पार्क करेगी। उन्होंने इसके लिए थानाध्यक्ष को आदेश दिए हैं कि वह इन आदेशों का सख्ती से पालन करवाएं ताकि कार्य में किसी प्रकार की रुकावट ना आए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in