‘विश्व एनजीओ दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया कार्यक्रम‘

39event-organized-to-commemorate-world-ngo-day39
39event-organized-to-commemorate-world-ngo-day39

उधमपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ द्वारा अपने कार्यालय में ‘विश्व एनजीओ दिवस‘ पर एक विशेष कार्यक्रम अयोजित किया गया, जिसमें कई संगठनों जिनमें सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान महादीप सिंह जम्वाल, स्पोर्ट्स कबड्डी के मकबूल शाह, प्रयास के सतीश वर्मा, चाइल्ड़ लाइन से राकेश कई इलाकों में सामाजिक कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त कई अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान सेवानिवृत एसएसपी महादीप सिंह जंवाल ने बताया कि समाज में कई संगठन अपनी-अपनी तयशुदा दिशा में काम कर रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों से कई संगठनों को कई किस्म की बातें सांझा करने का अवसर मिला। जिससे तमाम संगठन के कार्य में और बेहतरी लाई जा सकती है। इसके अतिरिक प्रयास संगठन के सतीश वर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के सेक्रेटरी डॉक्टर शर्मा और कई अन्य संगठन के सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के लिए कार्य करने का बेहतर अवसर मिलें, इसके लिए आवश्यक है कि प्रशासन भी संगठन को सहयोग करे। संगठन यदि सरकार का एक पार्टनर या सांझेदार के रूप में कार्य करे तो समाज के लिए और भी बेहतरी का काम कर सकता है। सरकार की बात ज्यादा बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंच सकती है। इसके लिए संगठनों का आपसी तालमेल होना और सहयोग करना अत्यंत आवश्यक है। वहीं प्रधान तारिक शाह ने बताया कि समाज में बदलाव लाने के लिए कई संगठन और लोगांे का योगदान है। तमाम लोग अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। आज एक प्लेटफार्म पर तमाम संगठन के एकत्रित होने का मकसद यह था कि समाज में लोगों के लिए कार्य करने वाले जुड़े और अपने कार्यभार को और बखूबी निभाएं। बात अगर की जाए कोरोना जैसी माहामारी की या बाढ़, भूकंप एजंैसी आपदा की तमाम संगठन आगे आकर समाज की समय-समय पर सहायता करते रहे हैं। कई अवसर ऐसे हैं जिनमें संगठन सदैव सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चले हैं। आज सबने मिलकर अपने कार्यों की समीक्षा की और अपनी गतिविधियों पर चर्चा की। अपने कार्य को आगे बढ़ाने में आने वाली परेशानियों पर भी बात की। समाज की तरफ अपनी जिम्मेदारी को और अच्छे से निभाने के लिए कुछ पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रशासन से भी सहयोग करने की अपील की गई । मानसर के सरपंच हंस राज, गरनेई से आरके वर्मा, हकुमत सिंह के साथ संगठन के सदस्य नीना कौल, राजेश, साहिल, फैसल शाह, विनोद, आकिब, संतोष कुमारी, पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in