39employment-should-be-provided-to-poor-people-getting-unemployed-due-to-kovid-sharma39
39employment-should-be-provided-to-poor-people-getting-unemployed-due-to-kovid-sharma39

‘कोविड के कारण बेरोजगार हो रहे गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए: शर्मा‘

20/04/2021 उधमपुर, 20 अप्रैल(हि.स.)। मजदूर दस्तकार यूनियन के प्रदेश उप प्रधान बंसी लाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जैसे-जैसे कोविड-19 के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है वैसे-वैसे ही श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा में कमी देखने को मिल रही है, जिस कारण माता वैष्णो देवी मार्ग व आधार शिविर कटडा में कार्य करने वाले मजदूर, लेवर, मिस्त्री, घोडा चालक, पिटठू वाले, रेहड़ी फड़ी वाले बेरोजगार हो रहे हंै तथा उन्हें अपने परिवारों के पालन-पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शर्मा का कहना था कि इन लोगों को ब्लाॅक कटडा, ब्लाॅक पैंथल आदि स्थानों पर या तो मनरेगा में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाए या फिर कोई नए यूनिट स्थापित किए जाएं तथा इन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जाए ताकि इनको पेश आ रही परेशानी से निजात मिल सके। शर्मा का कहना था कि इस समय महंगाई आसमान छू रही है तथा इन लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। यह रोजगार के लिए दर-बदर हो रहे हैं। बाहिरी राज्यों से कटडा में काम करने वाले मजदूर व मिस्त्री वापिस अपने राज्यों की पलायन करना शुरू कर चुके हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व सीईओ श्राइन बोर्ड से मांग की कि इन लोगों को 50-50 किलो राशन आधी कीमत पर उपलब्ध करवाया जाए ताकि इस महामारी के दौरान इन्हें खाने-पीने की किसी प्रकार की दिक्कत न आए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in