39dr-kc-sharma-surrenders-fund-of-one-lakh-one-thousand-for-construction-of-shri-ram-janmabhoomi-temple39
39dr-kc-sharma-surrenders-fund-of-one-lakh-one-thousand-for-construction-of-shri-ram-janmabhoomi-temple39

‘डाॅ.के.सी शर्मा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए किया एक लाख एक हजार का निधि समर्पण‘

उधमपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान जिला उधमपुर समिति के सदस्य व प्रसिद्ध चिकिस्तक डॉ के.सी शर्मा जी ने एक लाख एक हजार रुपए का निधि समर्पण श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अयोध्या के लिए किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उधमपुर विभाग के विभाग प्रचारक कन्हैया प्रताप, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान जिला उधमपुर के प्रमुख राधा कृष्ण, प्रसिद्ध समाजसेवी और पार्षद विक्रम सिंह सलाथिया, परिवार के अन्य सदस्य उनकी धर्मपत्नी डॉ.उमा शर्मा, बेटे सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. के.सी शर्मा ने बताया कि वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, जिस कारण वह जिला समिति को अपना पूर्ण सहयोग देने में असमर्थ रहे, पर आगे वो अभियान समिति को सहयोग देंगे। डॉ.शर्मा ने लिखित में एक ज्ञापन चंपत राय जी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महामंत्री के नाम का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कन्हैया प्रताप व जिला अभियान समिति के प्रमुख राधा कृष्ण को सौंपा, जिसमें उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में ‘हरिमन-99‘ प्रजाति का सेब का बाग लगाने के लिए जमीन उपलब्घ करवाने की मांग की है। डॉ. के.सी शर्मा एक सफल सर्जन विशेषज्ञ के अलावा समाज चिंतक, बुद्धिजीवी, लेखक, समाजसेवी हैं। जिन्होंने ‘हरिमन-99‘ प्रजाति का एक सेब की रिसर्च की है जो संपूर्ण विश्व में गर्म क्षेत्र में भी लग सकता है और इसकी गुणवत्ता अन्य सेब की प्रजातियों से भी बेहतर है, ऐसा तुलनात्मक शोध में पाया गया है। डॉ. शर्मा ने पूरे देश के लगभग सभी राज्य के अलावा राष्ट्रपति भवन, गवर्नर हाउस व अन्य कई धार्मिक स्थलों में यह सेब लगाया है। यह सेब एक वर्ष के पश्चात फल देना प्रारम्भ कर देता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ने उन्हें बताया कि आपका मांगपत्र वह उचित स्थान पर पहुँचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ------------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in