39dowry-free-drug-free-and-social-change-is-possible-only-with-the-cooperation-of-youth-kundal39
39dowry-free-drug-free-and-social-change-is-possible-only-with-the-cooperation-of-youth-kundal39

‘युवाओं के सहयोग से ही दहेज मुक्त, नशा मुक्त तथा सामाजिक बदलाव संभव: कुंडल‘

उधमपुर, 6 मार्च(हि.स.)। माहाशा विरादरी गांव पैंथल की इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन हैप्पी कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें माहाशा सदर सभा के प्रदेश उपप्रधान सोमराज कुंडल मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। माहाशा सदर सभा गांव पैंथल की इकाई पदाधिकारियों द्वारा सोमराज कुंडल व उनके साथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में माहाशा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और कई युवाओं ने प्रेरित होकर सामाजिक बदलाव के लिए सदर सभा के साथ मिलकर काम करने की बात कही। इस अवसर पर गांव वासियों ने विरादरी में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया। वहीं सोमराज कुंडल ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सदर सभा युवाओं को नशे से दूर रहने, लोगों को बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा दहेज जैसी कु-प्रथा को समाप्त करने के लिए जागरूक कर रही है। कुंडल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दहेज प्रथा को खत्म करने में वह लोग उनका सहयोग करें। दहेज प्रथा रुकेगी तो बेटियां पढ़ेंगी, समाज आगे बढ़ेगा। दहेज प्रथा खत्म होने से ही कई घर उजड़ने से बचेंगे। इस मुहिम में युवाओं को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि माहाशा समाज बहुत पिछड़ा हुआ समाज है जागरूकता के अभाव में समाज की युवा पीढी नशे की ओर बढ़ रही है। इसीलिए सदर सभा ने नशा मुक्ति व दहेज मुक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही इन सब बुराइयों पर प्रहार किया जा सकता है। सभा से प्रेरणा लेते हुए पैंथर के काफी युवाओं ने सदर सभा के साथ मिलकर काम करने का प्रण लिया। वहीं सोमराज कुंडल ने युवाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया व अपील करते हुए कहा कि आज समय है अपने समाज के लिए सभी एकत्रित होकर कुछ अच्छा कर गुजरने का लोगों को गुरु नाभा दास के प्रति प्रेरित कर जागरूक किया जाए ताकि समाजिक बुराइओं को दूर किया जा सके। इसमें पढ़े-लिखे युवाओं का अहम रोल है। इस मुहिम के लिए उन्होंने सभी पढ़े लिखे युवाओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा युवा सभा के साथ जुड़कर अभियान का हिस्सा बनें। इस अवसर पर ब्लॉक पैंथल सदर सभा इकाई का गठन भी किया गया, जिसमें चेयरमैन राजिंद्र कुमार, प्रधान रमेश कुमार, महिला मोर्चा प्रधान बंदना देवी, उप प्रधान सुनीता देवी, तिलक राज, विशाल कुमार, शाम लाल, मुकेश कुमार, रवि कुमार, पूनम देवी, पूजा देवी आदि सदस्यों को सदर सभा में शामिल किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in