39dig-meets-police-officers-and-discuss-security-arrangements-and-kovid39
39dig-meets-police-officers-and-discuss-security-arrangements-and-kovid39

‘डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबंधों व कोविड को लेकर कि चर्चा‘

उधमपुर, 23 मई (हि.स.)। ऊधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चैधरी ने ऊधमपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने ऊधमपुर के सुरक्षा प्रबंधों तथा कोविड महामारी को लेकर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर एसएसपी ऊधमपुर सरगुन शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनबर-उल-हक, चिनैनी, ऊधमपुर, रामनगर आदि के पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने अधिकारियों से अपराधों को समय सीमा के अंदर हल करने को कहा तथा नशे का जो कारोबार कर रहे हैं उनको भी सामने लाने को कहा ताकि केसों की संख्या को कम किया जा सके। उन्होंने जवानों की तैनाती तथा उनके भोजन व उनकी समस्याओं पर भी उचित ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों की सराहना की जो कोरोना महामारी में अपना कर्तव्य पूरी लग्न से निभा रहे हैं। उन्होंने एकांतबास केंद्रों के प्रबंधों पर ध्यान रखने तथा उचित मात्रा में पुलिस कर्मी तैनात करने पर बल दिया। चैधरी ने अधिकारियों से कहा कि वह इस बात का ध्यान रखें की सभी पुलिस कर्मी कोरोना को मात देने वाली वैक्सीन का टीका लगवा लें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in