39demonstration-against-bmo-panchairi-for-appointment-of-asha-workers39
39demonstration-against-bmo-panchairi-for-appointment-of-asha-workers39

‘आशा वर्कर्स की नियुक्त को लेकर बीएमओ पंचैरी के खिलाफ किया गया प्रर्दशन‘

उधमपुर, 18 मार्च (हि.स.)। तहसील पंचैरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा वर्कर्स की नियुक्ति में हुए घोटाले को लेकर कैथगली में बीएमओ पंचैरी के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील पंचैरी की जिन पचायतों में आशा वर्कर्स की नियुक्ति की गई है वह वीएमओ ने अपने निजी स्वार्थ के तहत की हैं, जबकि योग्य उम्मीदवारों को इससे वंचित रखा गया है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की तथा कहा कि इस फैसले को निरस्त कर दोबारा से योग्य उम्मीदवारों की आशा वर्कर्स के तौर पर नियुक्ति की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसको लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो वह कोई कड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे तथा इसकी पूरी जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in