39ddc-walks-with-officials-on-foot-from-jakhaini-to-salathia-check39
39ddc-walks-with-officials-on-foot-from-jakhaini-to-salathia-check39

‘डीडीसी ने अधिकारियों के साथ जखैनी से सलाथिया चैक तक किया पैदल दौरा‘

उधमपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। उधमपुर की जिलाधीश इंदु कंवल चिब ने वीरवार को जखैनी से सलाथिया चैक तक पैदल दौरा किया। इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. योगेश्वर गुप्ता, वार्ड नंबर-1 की पार्षद प्रीति खजूरिया, वार्ड नंबर-2 के पार्षद सुनील प्रोच के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्हांेने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर गहरी नाराजगी जताते हुए तुरंत अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या है जिस कारण आम शहर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान नगर परिषद अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को दुकान से केवल एक से डेढ फीट तक ही दुकान के बाहर सामान लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी इससे ज्यादा सामान रखा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह 2 दिन के अंदर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को खुद ही हटा लें अन्यथा इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in