39ddc-to-review-the-progress-of-the-work-of-the-international-yoga-center-under-construction-at-mantlai39
39ddc-to-review-the-progress-of-the-work-of-the-international-yoga-center-under-construction-at-mantlai39

‘डीडीसी ने मानतलाई के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय योगा केंद्र के कार्य की प्रगति की कि समीक्षा‘

उधमपुर, 14 फरवरी(हि.स.)। जिला विकास आयुक्त, उधमपुर डॉ. पीयूष सिंगला ने जिले के मानतलाई क्षेत्र में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय योग केंद्र चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने प्रोजैक्ट मैनेजर को कार्य के प्रति जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। वहीं इस संबंध में परियोजना प्रबंधक एनपीसीसी लिमिटेड के.आर राणा ने डीडीसी को जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना को पर्यटन मंत्रालय, द्वारा सितम्बर 2016 में स्वदेश दर्शन स्कीम-पीएमडीपी के तहत एनपीसीसी लिमिटेड को सौंपा था। वहीं जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा नवंबर 2017 को एनपीसीसी लिमिटेड को जमीन सौंपने के बाद काम शुरू किया गया था तथा अब तक लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जुलाई 2021 तक परियोजना प्रशासन को सौंपने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि परियोजना के मुख्य कंपोनैंट पर्यटक सुविधा केंद्र, योग वैलफेयर स्पा और आयुर्वेद काम्प्लैक्स, डाइनिंग सेंटर, इको-लॉग हट्स, मैडिटेशन एन्क्लेव, हेलीपैड, हैंगर, ओपन एयर एम्फीथिएटर, वॉकिंग एंड जॉगिंग ट्रैक, पॉली हाउस, चिल्ड्रन एक्टिविटी जोन, पार्किंग, सोलर लाइटिंग, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, लैंडस्केपिंग एंड ब्यूटिफिकेशन आदि हैं। डीडीसी ने प्रोजैक्ट मैनेजर, एनपीसीसी लिमिटेड से कहा कि वह मैन एंड मशीनरी को बढ़ाएं और चल रहे काम में तेजी लाए तथा यह सुनिश्चित करे कि यह समय सीमा के भीतर पूरा हो जाए। डीडीसी ने आगे जोर दिया कि काम की गुणवत्ता में कोई कोताही न हो और परियोजना के पूरा होने में और देरी की कोई गुंजाइश नहीं हो। डीडीसी ने परियोजना प्रबंधक को सलाह दी कि वे दैनिक आधार पर मानतलाई में पर्यटक सुविधाओं के समेकित विकास के चल रहे विकास कार्यों की निगरानी करें और परियोजना को सुचारू और शीघ्र पूरा करने के लिए नियमित समीक्षा बैठकें लें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in