39crpf39s-06-battalion-katada-disbursed-kovid-kit-for-corona-rescue39
39crpf39s-06-battalion-katada-disbursed-kovid-kit-for-corona-rescue39

‘सी.आर.पी.एफ की 06 बटालियन कटडा द्वारा कोरोना से बचाव हेतु कोविड किट का किया वितरण‘

L उधमपुर/कटडा, 6 अप्रैल (हि.स.)। मास्क ही जीवन है, कोविड के दौरान कोरोना से बचाव के इसी संदेश के साथ 6 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कटडा के द्वारा कोविड किट नुमाई, कटडा, जिला रियासी के निवासियों एवं यात्रियों को वितरण किया गया। मार्च 2020 से जब कोरोना की शुरूआत हुई थी तब से अब तक जम्मू सैक्टर के तत्वाधान में सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 6 बटालियन सी.आर.पी.एफ के द्वारा जरूरतमंद लोगों, कटडा के नागरिकों और माता वैष्णो देवी के दर्शन को आये श्रद्धालुओं को लगातार न केवल कोराना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है बल्कि साथ ही कोविड किट और सैनिटाइजर किट का समय-समय पर वितरण भी किया जा रहा है। 6 बटालियन सी.आर.पी.एफ माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड एवं श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत मार्च 2021 में जिला रियासी के 6 स्थानों पर मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया एवं इस दौरान कोविड से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया। 6 बटालियन केरिपुबल के द्वारा एक और मुहिम के अंतर्गत घर-घर जाकर ग्राम लटूरी, धनोरी और नुमाई के 500 घरों में जाकर कोविड-किट का वितरण एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को नुमाई पोस्ट पर कोविड किट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत जितेंद्र कुमार गुप्ता, कमाण्डैंट 6 बटालियन के द्वारा कोविड किट के वितरण के साथ की गई। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि कोरोना वैक्सीन आ गई है लेकिन अभी भी बचाव के लिए हाथ को बार-बार साबुन से साफ करें एवं मास्क लगाने की अत्यंत आवश्यकता है। ग्रामीणों द्वारा इस पहल का स्वागत किया गया और सीआरपीएफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। इसके साथ ही 6 बटालियन के द्वारा किए गए मैडिकल कैम्प, कोविड किट वितरण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं भण्डारा इत्यिादि कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना ग्रामीणों द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में रवि शंकर शर्मा उप कमाण्डैंट, डाॅ. भानू प्रताप सिंह, सरवन कुमार सहायक कमाण्डैंट कटडा, वाहिनी के जवान और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in