39city-dwellers-to-strictly-follow-the-guidelines-issued-on-the-corona-epidemic-sat-sallan39
39city-dwellers-to-strictly-follow-the-guidelines-issued-on-the-corona-epidemic-sat-sallan39

‘कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने शहर वासी: सत सल्लन‘

उधमपुर, 7 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शादी या अन्य समारोह में केवल 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसलिए आगामी दिनों में जिनके यहां शादियां हैं वह केवल 200 लोगों को ही कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शामिल करें ताकि कोरोना प्रकोप को रोका जा सके। उक्त बातें बैंकेटहाल एसोसिएशन के प्रधान सत सल्लन ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे भारत में कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ी है तथा प्रतिदिन कोरोना महामारी का आने वाला एक लाख के पार पहुंच गया। उसको देखते हुए पूरे देश में जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं तथा कई स्थानों पर तो रात का कफ्र्यू तक लगाने की नौबत आ गई है। ठीक इसी प्रकार उधमपुर जिला प्रशासन ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए है तथा अब शादी या अन्य समारोह में केवल 200 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। वहीं बैंकेटहाल एसोसिएशन भी कोरोना महामारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेगी ताकि बढ़ते कोरोना महामारी के मामलों पर अंकुश लग सके। उन्होंने शहर वासियों से भी अपील की कि वह भी दिशानिर्देशों का पालन करें तथा जिन लोगों के घरों में शादी समारोह हैं या फिर जिन लोगों ने शादियों के लिए हाल बुक करवाए हैं, वह भी केवल 200 लोगों को ही समारोह में बुलायें तथा कोरोना के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो। वहीं उन्होंने उधमपुर नगर परिषद द्वारा बैंकेटहाल वालों से जो 34 हजार रूपए वार्षिक टैक्स लगाया है उसे अनुचित करार दिया। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों से इस पर पुनः विचार करने की मांग की गई। वहीं उन्होंने जून माह से प्रारंभ होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वान दिया जिस प्रकार पहले करते आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in