39childline-institution-awakes-children-by-programing-in-middle-school-in-jug-mode39
39childline-institution-awakes-children-by-programing-in-middle-school-in-jug-mode39

‘चाइल्ड़लाइन संस्था ने जुग मोड स्थित मिडल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को किया जागरूक‘

उधमपुर, 4 मार्च(हि.स.)। चाइल्ड लाइन उधमपुर संस्था द्वारा सरकारी मिडल स्कूल जुग (मोड) उधमपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा बच्चों को बताया गया कि अगर आपको कोई भी बच्चा किसी भी परेशानी जैसे बाल मजदूरी करता दिखे, कोई ऐसा बच्चा दिखे जिसे इलाज की जरूरत हो, किसी बच्चे का शोषण हो रहा हो, बाल विवाह, तो चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर उन्हें बताएं। संस्था उसकी हर संभव मदद करेगी। ऐसी कई योजनाएं हैं, जोकि बच्चों की पढ़ाई में मदद कर सकती हैं। बच्चों के लिए मुफ्त इलाज करवाने में मदद करती है। ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जोकि बच्चों का भविष्य बेहतरीन बना सकती हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रह सके। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश, अध्यापक जीवन कुमार व चाइल्ड़लाइन के संयोजक हरि कृष्ण, काउंसलर जहूर अहमद तथा चाइल्ड़ लाइन के सदस्य राकेश शर्मा, सुमित पराशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in