39chamber-of-commerce-and-industries-delegation-meets-district-collector-problems-kept39
39chamber-of-commerce-and-industries-delegation-meets-district-collector-problems-kept39

‘चैंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश से मिला, रखी समस्याएं‘

उधमपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान शाम स्वरूप कलसोत्रा की अध्यक्षता में जिलाधीश उधमपुर से मिला। इस दौरान उन्होंने उन्हें उधमपुर की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने जिलाधीश से मांग करते हुए कहा कि उधमपुर में वेयर हाउस व ट्रांसपोर्टनगर के लिए जो जगह चिन्हित की गई है वहां पर वेयरहाउस तथा ट्रांसपोर्टनगर शीघ्र से शीघ्र बनाया जाए। उन्होंने जिलाधीश का ध्यान उधमपुर की यातायात की समस्या की तरफ दिलाया और कहा कि नगर में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए कोई उचित उपाय किया जाए ताकि दुकानदारों व लोगों को मुश्किल का सामना ना करना पड़े। उन्होंने उधमपुर के लिए जो नया प्रोजैक्ट बनाया गया है जिसमें पार्किंग व्यवस्था आदि की व्यवस्था रखी गई है उसका कार्य जल्दी ही प्रारंभ करने की मांग की ताकि लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने उधमपुर के लिए नई हाउसिंग कॉलोनी भी बनाने की मांग की, जिसकी एप्लीकेशन कई वर्ष पहले ली जा चुकी है। वहीं जिलाधीश ने आए प्रतिनिधिमंडल की बातों को बड़े ध्यानपूर्वक सुनने के उपरांत उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं पर विचार करेंगे तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उपप्रधान सुभाष गुप्ता, मोहन शर्मा महासचिव, नीरज गुप्ता सचिव, सतपाल शर्मा, संजय भूषण आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in