39ceo-shrine-board-held-a-meeting-with-the-officials-regarding-the-possibility-of-increase-in-the-number-of-devotees39
39ceo-shrine-board-held-a-meeting-with-the-officials-regarding-the-possibility-of-increase-in-the-number-of-devotees39

‘श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ौतरी होने की संभावना को लेकर सीईओ श्राइन बोर्ड ने अधिकारियों के साथ कि बैठक‘

उधमपुर/कटडा, 29 जून (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी स्थापना बोर्ड द्वारा मानसून में श्री माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखतो हुए एक बैठक का आयोजन सीईओ रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें एडिशनल सीईओ विवेक शर्मा, चीफ अकाउंट आफिसर हेमकांत पराशर, डाॅ.सुनील शर्मा, डाॅ.जगदीश मेहरा, विश्वजीत सिंह, दीपक दूबे अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में यात्रियों की सुविधा के लिए पीने का पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई, वर्षा के कारण भूस्खलन आदि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को उचित प्रबंध करने को कहा गया। बैठक में प्रीपेड सिस्टम जोकि घोडों पिठुओं, पालकी वालों के लागू है, वैटरी कार की सुविधा जोकि अर्द्धकुवारी से भवन तक चलती है, रोपवे जो भवन से भैरो घाटी तक है पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त कटडा से भवन तक श्रद्धालुओं के लिए सुगम यात्रा प्रबंधों पर भी विचार किया गया तथा कहा गया जो भी अधिक से अधिक सुविधाएं हैं वह यात्रियों को आसानी से उपलब्ध करवाई जाएं ताकि जब वह वापिस घरों को लौटें तो खुशी- खुशी से जाएं तथा अच्छे अनुभव लेकर लौटें। उन्होंने स्थापना बोर्ड के सभी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगवाने पर बल दिया तथा श्रद्धालुओं की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना अनुमति न देने को कहा ताकि इसके नियमों का सही प्रकार से पालन हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in