39central-government-to-curb-inflation-withdraw-property-tax-verma39
39central-government-to-curb-inflation-withdraw-property-tax-verma39

‘केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने के साथ-साथ प्रापर्टी टैक्स वापिस ले: वर्मा‘

उधमपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। नैशनल कांफ्रैंस सिख यूनियन के प्रधान सरदार हरविंद्र सिंह की ओर से एक बैठक का आयोजन नगर के साथ लगते बडाली रख क्षेत्र में वीरवार को किया गया था, जिसमें नैशनल कांफ्रैंस के जिला प्रधान सुनील वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस बैठक में बडाली रख के आसपास के क्षेत्रों से भी कई लोग उपस्थित थे। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने नैकां के जिला प्रधान सुनील वर्मा को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया तथा उन्हें हल करवाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बडाली रख सड़क मार्ग, स्वास्थ्य सेवाएं, पीने की पानी की समस्याएं, स्कूलों में स्टाफ की कमी आदि को लेकर समस्याएं जिला प्रधान के समक्ष रखीं तथा उन्हंे हल करवाने की मांग की। वहीं अपने संबोधन में जिला प्रधान सुनील वर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिलाया कि वह जिला प्रशासन के समक्ष उनकी मांगों को रखकर हल करवाएंगे तथा इन समस्याओं को पार्टी के आला नेताओं के समक्ष भी रखा जाएगा ताकि उन्हंे समय पर हल किया जाए। वहीं जिला प्रधान ने कहा कि आए दिन केंद्र सरकार की ओर से जम्मू कश्मीर के विभिन्न प्रकार के ट्रैक्स लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के पास खाने का राशन तक नहीं हैं जबकि सरकार की ओर से प्रापर्टी टैक्स लगाया गया है, जिससे लोग काफी परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है जबकि सरकार की ओर से लगातार पैट्रोल, डीजल आदि के दामों में इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जम्मू कश्मीर में लगाए गए प्रापर्टी टैक्स को वापिस लिया जाए। इसके साथ ही साथ सुनील वर्मा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी के अध्यक्ष डाॅ. फारूक अब्दुल्ला का दौरा बडाली रख में करवाया जाएगा। वहीं सिख यूनियन के प्रधान ने नैकां जिला प्रधान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को हल किया जाएगा। बैठक में जगदीश भारद्वाज, आकाश वर्मा, अब्दुल गनी, पवित्र सिंह, अशोक मेहरा, अनायत उल्ला, रेखा देवी, सलीमा बानो, सरदार कुलदीप सिंह, भजन सिंह, ब्याम सिंह, सरपंच सरदार बख्शी व सैंकडों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in