'Businessmen and local people demonstrated under the banner of their party about various problems of sabziandi'
'Businessmen and local people demonstrated under the banner of their party about various problems of sabziandi'

‘सब्जीमंडी की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी पार्टी के बैनर तले व्यापारी वर्ग व स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन‘

उधमपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। सब्जीमंडी उधमपुर में काम करने वाले व्यापारी वर्ग की विभिन्न समस्याओं के हल नहीं होेने के कारण उनका रोष दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं वीरवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारी वर्ग व स्थानीय लोगों ने जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के यूवा नेता साहिल मन्हास के नेतृत्व में बागवानी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर साहिल मन्हास ने बताया कि कलर में स्थित सब्जीमंडी के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। मंडी का मेन गेट भी टूटा हुआ है, बिजली का ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है और सब्जी मंडी कलर में सीसीटीबी कैमरे भी नहीं हैं। व्यापारी वर्ग को कोई भी सुविधा नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को कई बार संबंधित विभाग के समक्ष उठाने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, जिस कारण उन्हें आज मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधीश उधमपुर से मांग करते हुए सब्जीमंडी की हालत सुधारी जाए तथा व्यापारी वर्ग की समस्याओं को दूर किया जाए ताकि वह बिना किसी परेशानी के अपना कार्य कर सकें। इस अवसर पर साहिल मन्हास, नवीन शमा्र, बिट्टू शर्मा, बंसी लाल दूबे आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in