39awareness-camp-organized-for-handloom-weavers-by-handloom-department39
39awareness-camp-organized-for-handloom-weavers-by-handloom-department39

‘हथकरघा विभाग द्वारा जखेड में बुनकरों के लिए आयोजित किया गया जागरूकता शिविर‘

उधमपुर, 19 मार्च (हि.स.)। हथकरघा विकास विभाग द्वारा जखेड़ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीडीसी दर्शन कुमार मुख्य अतिथि थे। इस शिविर में आसपास के गांवों के बुनकरों तथा कारीगरों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभाग सहायक निर्देशक नृसिंह दयाल वर्मा ने उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया तथा उनकी विस्तृत जानकारी दी। इनमें प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना, क्रेडिट कार्ड योजना, शिक्षा योजना, लूम के खरीदने/रिनोवेशन/मार्डनाइजेशन के लिए ऋण, शेयर कैपेटल लोन तथा सहकारी समितियों के गठन आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उन्हें आधुनिक शटल और लूमों का प्रयोग करना चाहिए, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर कई अधिकारी भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in