39as-soon-as-district-udhampur39s-green-zone-was-declared-the-district-collector-gave-some-relief-to-the-residents-of-udhampur39
39as-soon-as-district-udhampur39s-green-zone-was-declared-the-district-collector-gave-some-relief-to-the-residents-of-udhampur39

‘जिला उधमपुर के ग्रीन जोन घोषित होते ही जिलाधीश ने दी उधमपुर वासियों को कुछ राहत‘

उधमपुर, 20 जून (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा रविवार शाम को आदेश जारी कर 8 जिलों जोकि ग्रीन जोन घोषित कर दिए गए है कुछ राहतों की घोषणा की गई। जिसमें अब वीकेंड लाॅकडाउन को खत्म कर दिया गया है जबकि रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू जारी रहेगा। वहीं सभी प्रकार की दुकानों को भी खोलने की सभी सात दिनों में दे दी गई है तथा यह दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला करेंगी। वहीं जिलाधीश उधमपुर इंदु कंवल चिब द्वारा भी उन्हीं आदेशांे का अनुसरण करते हुए जिला उधमपुर के ग्रीन जोन घोषित होने के उपरांत आदेश जारी करके उधमपुर वासियों को कुछ राहत प्रदान करने की घोषणा की गई है। उन्होंने जारी किए गए आदेशों में वीकेंड लाॅकडाउन को खत्म कर दिया गया है। अब आउटडोर दुकानों को सभी दिन खोलने की इजाजत दे दी गई है। यह सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला करेंगी। जबकि रात का कफ्र्यू सायं 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक लगा रहेगा। सभी कार्यालयों में शत-प्रतिशत हाजिरी के साथ कर्मचारी कार्य कर सकेंगे, जबकि माल सप्ताह में सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को खुला करेंगे। वारवर शाॅप, सैलून पार्लर को भी सभी दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है जबकि जिम अभी बंद ही रहेंगे। सभी प्रकार के पार्क अगले आदेश तक जिला उधमपुर में बंद रहेंगे। शेष सभी आदेश जैसे हैं वैसे ही लागू रहेंगे। वहीं जिलाधीश ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि दुकानें खोलते समय दिशानिर्देशों का पालन करें। ग्राहकों की भीड़ इक्ट्ठी न होने दें तथा सभी ग्राहकों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, के लिए कहें ताकि वायरस न फैल सके। वहीं कानून लागू करने वाली एजैंसियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वह कानून का सख्ती से पालन करवायें और अगर कोई किसी प्रकार की उल्लघंना करता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in