39army-is-taking-full-care-of-34-thousand-ex-servicemen-living-in-union-territory-of-jammu-and-kashmir-and-ladakh39
39army-is-taking-full-care-of-34-thousand-ex-servicemen-living-in-union-territory-of-jammu-and-kashmir-and-ladakh39

‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर व लद्दाख में रह रहे 34 हजार पूर्व सैनिकों की सेना कर रही है पूरी देखभाल‘

08/05/2021 उधमपुर, 8 मई (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर तथा लद्दाख में 34 हजार पूर्व सैनिक व उनके परिवार रह रहे हैं। उनको कोविड महामारी के प्रति जागरूक करने तथा उनकी सहायता के लिए उतरी सेना कमान कई कदम उठा रही है। उनके लिए सेना द्वारा हैल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। सभी सैन्य अस्पतालों में टैस्टिंग भी किया जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त हैं जो पूर्व सैनिकों व वीर नारियों के परिवारों से सम्पर्क कर रहे हैं। प्रतिदिन 250 लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। 1878 पूर्व सैनिकों को पहली डोज के टीके लगाए गए हैं जबकि 137 पूर्व सैनिकों को दूसरी डोज के टीके लगाए गए है तथा उनके 152 साथियों को दूसरी डोज लगाई गई है। उतरी सेना कमान उन सभी की हर प्रकार देखभाल कर रही है ताकि इस महामारी से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in