39after-the-corona-lockdown-the-district-administration-issued-a-new-roster-and-gave-some-relief-to-the-people39
39after-the-corona-lockdown-the-district-administration-issued-a-new-roster-and-gave-some-relief-to-the-people39

‘कोरोना लाॅकडाउन के उपरांत जिला प्रशासन ने नया रोस्टर जारी कर लोगों दी कुछ राहत‘

उधमपुर, 31 मई (हि.स.)। प्रदेश के 20 जिलों की तरह उधमपुर में भी गत तीन सप्ताह से जारी कोरोना लाॅकडाउन में सोमवार को प्रशासन द्वारा नया रोस्टर जारी कुछ राहत प्रदान की गई। रोस्टर के मुताबिक अब रात का कोरोना लाॅकडाउन जारी रहेगा तथा इसका समय सांय 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक रखा गया है। दिन को लोगों को राहत दी गई है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नए रोस्टर के मुताबिक दवाईयों, आटो मोबाइल, वर्कशाप, सब्जी, दूध, मांस, कृषि व बागवानी, होटल रैस्टोरैंट, बेकरी आदि की दुकानें सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं करियाना, बर्तन, स्टेशनरी, क्राकरी, फोटोस्टेट, प्रिंटिंग प्रैस व मिठाई की दुकानें सोमवार तथा बुधवार प्रातः 9 बजे से शाम 5 तक खुलेंगी। कपडा, रेडीमेड गारमैंट, दर्जी, बुटीक, जूते, कास्मैटिक, जेबरात, खिलौने, उपहार, ड्राइकलीन, फोटो स्टेट, फर्नीशर, हैंडलूम वाली दुकानें मंगलवार तथा वीरवार प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। शुक्रवार को हार्डवेयर, सैंटनरीवेयर, शटरिंग, बिल्डिंग मैटेरियिल, बैग, सूटकेस, इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रानिकस, शीशा, बैल्डिंग, मोबाइल, घड़ी एवं ऐनक, फर्नीचर आदि की दुकानें खुला करेंगी। जबकि फू्रट/सब्जीमंडी सोमवार, मंगलवार, बुधवार तथा शुक्रवार को सुबह 5 बजे से 12 बजे खुला करेगी। रोस्टर के मुताबिक शुक्रवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रातः 7 बजे तक लाॅकडाउन लगेगा तथा सभी प्रकार की गतिविधियां सीमित रहेंगी। सोमवार को करियाना, दवाईयां, दूध, सब्जी, स्टेशनरी, बर्तन, आटो मोबाइल की दुकानें खुलीं वहीं सोमवार को रोस्टर की जानकारी मिलते ही आज करियाना, दवाईयां, दूध, सब्जी, स्टेशनरी, बर्तन, आटो मोबाइल आदि की दुकानें खुली गई। जिस कारण आज कुछ हद तक रौनक दिखाई दी तथा लोगों ने अपनी जरूरत का सामान खरीदा। 50 प्रति सवारी बिठाने के आदेश के विरोध में नहीं चली बसें व मैटाडोरें बसों व मैटाडोरों को 50 प्रतिशत सवारी बिठाने के आदेश के विरोध में सोमवार को बस व मैटाडोर सड़कों से नदारद रहीं। जिससे बाजारों में बहुत कम लोग दिखाई दे रहे थे। पुलिस द्वारा बाजारों में गश्त जारी रखी ताकि भीड़ एकत्रित ना हो सके तथा कोरोना नियमों का पालन हो सके। नगर की फालतू रेहडियां जो गोल मार्किट, मुखर्जी, बाजार, बस स्टैंड के पास लगी हुई थीं, वहां से हटा दिया गया। गोल मार्किट, सिटी लाइट आदि क्षेत्रों में काफी संख्या में लगी रेहडी फडियों को पुलिस ने हटवाया उधमपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना लाॅकडाउन से कुछ राहत प्रदान करते ही शहर में चहल-पहल शुरू हो गई। हद तो यह हो गई कि गोल मार्किट, सिटी लाइट के पास रेहड़ियां, फडियां, काफी संख्या में लग गईं तथा लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि मानो कोई कोरोना बीमारी है ही नहीं। सब कुछ वैसे ही चल रहा था जैसे कोरोना महामारी से पहले चलता था। वहीं इसकी जानकारी थाना प्रभारी चमन गोरखा को लग गई तथा वह अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पूरे मार्ग को खाली करवा दिया। इस दौरान उन्होंने सभी रेहड़ी फड़ी वालांे को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा काम किया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी सिविल डिफेंस की मदद से लोगों को जागरूक कर रहा है कि आप 2 गज की दूरी रखें और मास्क पहने रखें परंतु लोग इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं। तथा बाजार खुलते ही एकदम से काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं, जिससे यह आशंका बनी हुई है कि कहीं दोबारा से कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ौतरी न हो जाए तथा दोबारा से लोगों को पहले जैसी स्थिति का सामना करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in