39additional-district-development-commissioner-did-awareness-about-cleanliness39
39additional-district-development-commissioner-did-awareness-about-cleanliness39

‘अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक‘

उधमपुर, 8 मार्च (हि.स.)। सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की दिव्य प्रेरणा से महात्मा समता बाई जी के मार्गदर्शन में मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से जिला अस्पताल के प्रागंण में स्थित श्री हंस पार्क में मासिक सफाई अभियान चलाया गया। प्रातरू 9 बजे से बाद दोपहर 1 बजे तक चले स्वच्छता अभियान में मानव सेवा दल के स्वयं सेवकों और समिति सदस्यों ने बढ़-चढकर भाग लिया और निःस्वार्थ भाव से पार्क की साफ.-सफाई की। उन्होंने पार्क में बिखरे पड़े पॉलीथीन व कागज के व्यर्थ लिफाफों, पेय पदार्थों की खाली बोतलों, रद्दी अखबार, बृक्षों-पौधों की सूखी व टूटी टहनियों आदि को एकत्रित कर निर्धारित गारवेज पिट में डाला गया। पार्क में उगी घास व झाडियों को दराती, खुर्पों व मशीन के द्वारा काटा गया तथा पार्क को झाडू इत्यादि लगाकर चकाचक साफ किया। पेडों व पौधों की शाखा तराशी भी की गई। पार्क में विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधे भी रोपित किए गए। वहीं अपने अस्पताल दौरे के दौरान अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त अशोक कुमार जी विशेष रूप से श्री हंस पार्क में पधारे। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा छेड़े स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की ओर कहा कि सभी को साफ.-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं से भी अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के वातावरण को साफ.-सुथरा बनाने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। उनका कहना था कि स्वच्छता बनाए रखने से ही स्वस्थ वातावरण तैयार किया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ बार्ड नंबर दस के पार्षद राकेश खजूरिया व जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर विजय रैना भी मौजूद थे। तत्पश्चात समिति की ओर से वीनस चैक स्थित पार्क मेें भी साफ.-सफाई की मुहिम चलाई गई। सफाई अभियान में भाग लेने वालों में जोगिंद्र कुमार, गुलाब चंद, जीवन कुमार, सुनील कुमार, मदन लाल, राकेश कुमार, धनी राम, प्रेम नाथ, स्वर्ण सिहं, ललिता देवी, विद्या देवी, राज कुमारी, बिमला देवी, मोहिनी देवी, सुनीता देवी, मक्खनी देवी, बवली देवी, रेनू देवी, गायत्री देवी, पोली देवी, दर्शना देवी, शीला देवी सहित कोई तीस स्वयं सेवकों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in