39a-small-amount-of-vaccine-by-the-muslim-community-is-a-matter-of-concern-tanveer39
39a-small-amount-of-vaccine-by-the-muslim-community-is-a-matter-of-concern-tanveer39

‘मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा काफी कम मात्रा में वैक्सीन लगाना चिंता का विषय: तनवीर‘

10/04/2021 उधमपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। मुस्लिम समुदाय द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने हेतु काफी कम मात्रा में वैक्सीन लगाना चिंता का विषय है। बीमारी किसी को भी लग सकती है तथा यह कोई भी धर्म नहीं देखती है। इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी वैक्सीन जरूर लगानी चाहिए ताकि वह इस महामारी के प्रकोप से बच सकें। उक्त बातें मस्जिद कमेटी ईदगाह उधमपुर के प्रधान शेख तनवीर अहमद ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी बिरादरी के लोग वैक्सीन बहुत कम मात्रा में लगा रहे हैं यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की जा सके। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पवित्र रमजान का महीना आ रहा है उसको देखते हुए लोग मोहल्लों में ही नमाज अदा करें ना कि मस्जिदों व ईदगाहों में जाकर। वहां पर उमड़ने वाली भीड़ से दूरी बनाएं। तनवीर का कहना था कि यह त्यौहार खुशियों वाला त्यौहार है अतः घरों में रहकर ही इसको मनाने का प्रयास करें। जब एक व्यक्ति भी कोरोना पाॅजीटीव हुआ तो वह दूसरे लोगों के लिए भी मुसीबत खड़ी करेगा। इसलिए मस्जिदों व ईदगाह में भीड़ ना बढ़ाएं, विशेषकर उधमपुर ईदगाह वा मस्जिदों में आने से परहेज करें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in