39a-lot-of-enthusiasm-for-shiv-sena39s-awareness-campaign-sanjeev39
39a-lot-of-enthusiasm-for-shiv-sena39s-awareness-campaign-sanjeev39

‘शिवसेना के जागरूकता अभियान के प्रति लोगों में काफी उत्साह: संजीव‘

10/04/2021 उधमपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना द्वारा जो विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसके प्रति लोगों खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाई जाएगी तथा उनको इस समय मुंह फाड़े खड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। उक्त बातें शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रधान संजीव कुमार ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि इस समय देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिससे आम आदमी काफी परेशान है, क्योंकि पिछले वर्ष भी कोरोना मामलों में हुई बढ़ौतरी को रोकने के लिए लाकडाउन तक लगाना पड़ा था। इससे कईयों की नौकरियां छूट गई तथा कई युवा बेरोजगार हो गए। लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाकडाउन खुलने के उपरांत जो टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू की है उससे लोग खासकर युवा काफी परेशान हैं जबकि सरकार को इससे कुछ भी लेना देना नहीं है। संजीव कुमार ने बताया कि शिवसेना द्वारा इन्हीं मुद्दों जिनमें मुख्य रूप् से बिजली, पानी, बढ़ती महंगाई, जम्मू कश्मीर में मुफ्त बाई फाई सुविधा देने की मांग, जम्मू कश्मीर में पर्यटन स्थल का विकास कराना, जम्मू कश्मीर में आईटी हब बनने चाहिए, जम्मू कश्मीर मंे फिल्म सिटी होनी चाहिए आदि के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है तथा भाजपा का असली चेहरा उनके सामने लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में केंद्र सरकार के प्रति काफी रोष है तथा जब भी चुनाव होते हैं तो इसका खाम्यिाजा भाजपा को भुगतना ही पड़ेगा। इस मौके पर अश्विनी प्रभाकर, विशाल, साहिल, अनिल, विजय, इम्तियाज आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in