39a-huge-bhandara-was-organized-on-the-57th-death-anniversary-of-swami-nityanand-ji39
39a-huge-bhandara-was-organized-on-the-57th-death-anniversary-of-swami-nityanand-ji39

‘स्वामी नित्यानंद जी की 57वीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन‘

उधमपुर/कटडा, 25 फरवरी(हि.स.)। कस्बे के साथ लगते गांब पैंथल में स्वामी नित्यानंद जी की 57वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान पैंथल वासियों द्वारा सत्संग, नगर कीर्तन सहित विशाल भंडारे का भी आयोजन किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक खेमराज संमोत्रा, ईशरदास मैंगी, भगवान दास पलासर, ओम प्रकाश पाधा, चुन्नी लाल पाधा, आदि ने बताया कि वर्ष 1964 में योग गुरु स्वामी नित्यानंद नंद जी कटड़ा में समाधि में लीन हो गए थे। जिसके बाद से पैंथल वासी प्रतिवर्ष 25 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि मनाते हंै। उन्होंने बताया कि यह प्रथा साल दर साल से जारी है। वीरवार को भी इस उपलक्ष्य पर प्रातःकाल ग्रामीण महिलाओं द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर स्वामी जी सहित माता रानी का गुणगान किया। इसके बाद स्वामी जी के मंदिर में कंजक पूजन का भी आयोजन किया गया। वहीं दोपहर को विशाल भंडारे का भी आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। जिसमें गांव पैंथल, कुंनया, भागता, कडकयाल सहित अन्य लोगांे द्वारा भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पैंथल के युवाआंे ने भी बढ़-चढ़कर कार्य करते हुए इस भंडारे को सफल बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया। युवा स्वामी जी की जयकार करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in