395-crore-package-to-be-provided-to-hoteliers-salathia39
395-crore-package-to-be-provided-to-hoteliers-salathia39

‘होटल कारोबारियों को 5 करोड़ पैकेज प्रदान किया जाए: सलाथिया‘

उधमपुर, 20 मार्च (हि.स.)। होटल एसोसिएशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन प्रधान विक्रम सिंह सलाथिया की अध्यक्षता में किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजिंद्र कटोच व ईटीओ रूपाली वैद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए विक्रम सिंह सलाथिया ने कोरोना महामारी के चलते आई विभिन्न समस्याओं जिनमें बिजली बिलों में राहत, पानी में राहत देने तथा कोरोना महामारी में जो नुकसान हुआ है उसके लिए राहत पैकेज देने की मांग की। उन्होंने कहा कि उधमपुर के होटलों को लगभग पांच करोड़ रूपया का पैकेज प्रदान किया जाए ताकि वह दोबारा अपने पांवों पर खडे़ हो सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को 700 करोड़ का पयर्टन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है हम उसका स्वागत करते हैं। इससे पयर्टन तथा होटल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 29 मार्च को वर्तमान एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नए चुनाव कराए जाएं ताकि नई कमेटी का गठन हो। परंतु सुभाष गुप्ता ने कहा कि अगले वर्ष 29 मार्च 2022 को नए चुनाव कराए जाएंगे। यही कमेटी वर्ष तक ऐसे ही कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर मंच का संचालन एडवोकेट स्वतंत्रदेव कोतवला ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in