3912-kids-from-udhampur-won-medals-in-karate-competition-played-at-ma-stadium39
3912-kids-from-udhampur-won-medals-in-karate-competition-played-at-ma-stadium39

‘एमए स्टेडियम में खेली गई कराटे प्रतियोगिता में उधमपुर के 12 बच्चों ने जीते पदक‘

उधमपुर, 26 मार्च (हि.स.)। मौलाना आजाद स्टेडियम जम्मू के इंडोर कराटे हाॅल में अमैच्यूर कराटे-डू-एसोसिएशन की तरफ से दूसरी जम्मू कश्मीर यूटी कराटे प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 15 जिलांे के लगभग 150 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी खिलाडियों और इंस्ट्रक्टर का कोविड टैस्ट करवाया गया। वहीं उसके उपरांत यह प्रतियोगिता कोविड के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर मुकाबले करवाए गए। वहीं इस प्रतियोगिता में उधमपुर जिला से 13 खिलाडियोें ने भाग लिया, जिसमें से 12 खिलाडियों ने पदक अर्जित किये। पदक हासिल करने वाले खिलाडियों में सोनाली शर्मा, रीता ठाकुर, सुनील कुमार, सचिन कुमार, साहिल सिंह, वंश सम्बयाल ने रजत पदक जबकि मीनाक्षी रैना, इंदू देवी, नीरज मंहास, सुमित शर्मा, विजेंद्र जम्बाल, अक्षय सिंह ने कांस्य पदक जीते। वहीं कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा ने बच्चों को पदक से सम्मानित किया और खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर के बच्चे इसी तरह अपने गांव, जिले अथवा देश का नाम रौशन करते रहेंगे। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा, चेयरमैन शेख तनवीर, उप प्रधान अरूण सिंह, उप प्रधान जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in