37-cases-settled-in-national-lok-adalat-held-in-kathua
37-cases-settled-in-national-lok-adalat-held-in-kathua

कठुआ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 37 मामलों का निपटारा किया

कठुआ, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिला अदालत परिसर कठुआ के परिसर में एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कमलेश पंडित, प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कठुआ (अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ) की निगरानी में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए जिला न्यायालय परिसर कठुआ में दो पीठों का गठन किया गया। जिसमें बेंच नंबर 1 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ कमलेश पंडिता और मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ अंजना राजपूत शामिल रही। जबकि बेंच संख्या 2 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठुआ संदीप कौर और जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ बृज राज सिंह शामिल रहे। इसके अलावा, तहसील कानूनी सेवा समितियों हीरानगर, बसोहली, बनी, बिलावर और महानपुर द्वारा अतिरिक्त लोक अदालतों का भी आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 50 मामले उठाए गए, जिनमें से 37 मामलों का निपटारा किया। जिनमें 08 आपराधिक कंपाउंडेबल मामलों, 01 शिकायत 138 एनआई अधिनियम, 28 अन्य मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलझाया गया और 1,01,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in