3474-cases-of-corona-infection-confirmed-in-jammu-and-kashmir-26-dead
3474-cases-of-corona-infection-confirmed-in-jammu-and-kashmir-26-dead

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 3,474 मामलों की पुष्टि, 26 की मौत

जम्मू, 29 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि लोगों में अब कोरोना का ड़र जैसे समाप्त ही हो गया है, जो कि प्रदेश प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर 3000 से अधिक 3,474 मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही गुरूवार को प्रदेश में 26 मौतें भी हुई हैं। गुरूवार को प्रदेश में 3,474 कोरोना मामलों की पुष्टि के साथ ही इस बीमारी के कुल संक्रमितों की संख्या 1,72,547 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज हुई 26 मौतों के साथ ही अभी तक इस बीमारी से कुल 2,253 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा प्रदेश में अब तक 1,44,154 लोग इस बीमारी से स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में गुरूवार को सामने आए कुल 3,474 नए मामलों में से 1,042 जम्मू संभाग से और 2,450 कश्मीर घाटी से आए हैं। जम्मू संभाग में सबसे अधिक मामले जम्मू जिले से और कश्मीर संभाग में श्रीनगर से आए हैं। जम्मू जिले में 489 ताजा मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 1,017 मामलों की पुष्टि श्रीनगर से हुई है। इसी बीच प्रदेश में गुरूवार को 26 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई हैं जिसमें से 17 जम्मू संभाग से जबकि 9 संक्रमित मृतक कश्मीर संभाग से संबंधित थे। इसी बीच आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 1617 कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट गये। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in