3 sewing machines given to needy women on the occasion of International InnerWill Day
3 sewing machines given to needy women on the occasion of International InnerWill Day

इंटरनैशनल इनरव्हील दिवस के उपलक्ष्य पर जरूरतमंद महिलाओं को दी गई 3 सिलाई मशीनें

उधमपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। इंटरनेशनल इनरव्हील दिवस के उपलक्ष्य इनरव्हील क्लब उधमपुर के सदस्यों ने जिब गांव में जरूरतमंद औरतों को 3 सिलाई मशीनें, 15 मीटर कपड़ा व एलास्टिक मास्क बनाने के लिए दिए। इस अवसर पर इनव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रीति खजूरिया ने कहा कि मास्क अब हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है और कोविड-19 की दवाई उपलब्ध होने तक इसका इस्तेमाल जारी रखना है। यह मास्क बनकर तैयार होने पर जरूरतमदों में मुफ्त में बांटे जाएंगे। खजूरिया ने कहा कि इनरव्हील क्लब ऊधमपुर के सदस्य हमेशा मौका मिलने पर औरतों की कहीं न कहीं मद्द के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाती रहती है। इस बार 97वें इनरव्हील दिवस पर सदस्यों ने सिलाई मशीनें देने का फैसला किया, क्योंकि कोविड की वजह से बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं औरतें भी इससे अछूती नहीं रहीं। इस बार इनरव्हील की सदस्यों ने औरतों को सिलाई मशीनें देने का फैसला किया और इसको औरतों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक छोटा सा कदम भी कह सकते हैं। इस मौके पर इनरव्हील की प्रधान संध्या बैगडा ने कहा कि इस दिन के जश्न को बेहतर तरीके से मनाने के लिए डिस्ट्रिक 307 के सभी 46 क्लबों ने 3 से 4 मशीनें बांटी हैं, जो लगभग 100 मशीनों के आसपास हैं। जिससे 100 औरतों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराया गया है। इसके रखरखाव के लिए ज्यादा पैसों कि जरूरत नहीं पड़ती है। इस मौके पर मंजू बडू, मोहिनी बैगडा, नीलू गंडोत्रा, सुषमा शर्मा, अनू सेनसन उपस्थित थी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in