25 व 27 दिसम्बर को पूर्व सैनिक सेवा परिषद् द्वारा किया जा रहा सम्मान समारोह का आयोजन
25 व 27 दिसम्बर को पूर्व सैनिक सेवा परिषद् द्वारा किया जा रहा सम्मान समारोह का आयोजन

25 व 27 दिसम्बर को पूर्व सैनिक सेवा परिषद् द्वारा किया जा रहा सम्मान समारोह का आयोजन

उधमपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। ‘विजय दिवस 2020‘ के उपलक्ष्य पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जम्मू कश्मीर द्वारा 25 व 27 दिसम्बर को शहीद सैनिकों के सम्मान में दो अलग-अलग सम्मान समारोह के आयोजन उनके पैतृक गांव में किए जा रहे हैं। इन समारोहों में ब्रिगेडियर सुचेत सिंह मार्ग दर्शक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् द्वारा जिसमें जम्मू कश्मीर पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के प्रमुख अधिकारी जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष ब्रिगेडियर बलबीर सिंह संब्याल ‘सेना मेडल‘, जनरल सेक्रेटरी कर्नल वी.एस मंगोत्रा, अध्यक्ष ऊधमपुर मेजर उमाकांत शर्मा, आनरी कैप्टन रसाल सिंह, व अन्य पूर्व सैनिक व उनके परिवार व सभी उपस्थित रहेंगे। पूर्व सैनिक सेवा परिषद एक समाज सेवी संस्था हर वर्ष देश की रक्षा करते हुए जो शहीद सैनिक चाहे वो सेना, वायु सेना, नौ सेना या अर्धसैनिक बलों से हों, पुलिस से एवं पत्रकार भी हो। इनके परिवारों, आश्रितों को, विजय दिवस पर 5000 रूपए का एक मुश्त चेक व शाॅल भेंट कर सम्मानित करती आई है। इस वर्ष भी उधमपुर जिले के एक शहीद सैनिक राइफलमैन निखिल शर्मा को 16 दिसम्बर 2020 को ऊधमपुर में विजय दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया था। ऊधमपुर के दूसरे सैनिक परिवार सूबेदार सुखदेव सिंह निवासी गांव पियूनी, मजालता का परिवार को उनके पैतृक गांव पियूनी मजालता में 27 दिसम्बर दोपहर 12 बजे आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। दूसरे सैनिक सम्मान समारोह में राइफलमैन शुभम शर्मा के पैतृक गांव शेखियां चक, आर.एस.पुरा, जम्मू में जो 1 अक्टूबर को कुपवाड़ा सेक्टर में वीरगति को प्राप्त हुए थे को 25 दिसम्बर दोपहर 12 बजे सम्मानित किया जाएगा। इन तीनों स्थानीय आर्मी सैनिकों ने गत वर्ष 2020 में जम्मू कश्मीर में ही देश की सेवा करते हुए शहादत पायी थी। 8 जम्मू कश्मीर राइफल्स के शहीद राइफलमैन शुभम शर्मा सपुत्र विजय कुमार निवासी गांव शेखियां चक, आर.एस पुरा जम्मू 1 अक्टूबर 2020 को कुपवाड़ा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में वीरगति को प्राप्त हुए थे। वहीं 16 ग्रिनेडिरस के सूबेदार सुखदेव सिंह, निवासी गांव पियूनी मजालता, जिन्होने इसी वर्ष 5 अक्टूबर को वीरता से लड़ते हुए भारत-पाक सीमा के नौशेरा बार्डर पर शहादत पाई थी। 3 जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के राइफलमैन, निखिल शर्मा सपुत्र शिव चरण, उधमपुर के गांव रठियान के रहने वाले शहीद सैनिक निखिल शर्मा ने हिमसंखलन से उत्पन्न स्थति में तंगधार कश्मीर में अपने बचाव दल का सकुशल नेतृत्व करते हुए 18 नवम्बर को शहादत पाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in