23-cases-of-corona-reported-in-kathua-total-figure-was-3610
23-cases-of-corona-reported-in-kathua-total-figure-was-3610

कठुआ में कोरोना के 23 मामले आऐ सामने, कुल आंकड़ा हुआ 3610

कठुआ, 14 अप्रैल (हि.स.)। जहंा एक तरफ देशभर में एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर के मामले बढ़ना शुरू हो गए है, वहीं जिला कठुआ में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जोकि जिला कठुआ की जनता के लिए चिंता की बात है। कठुआ में कम होने वाले मामले अब एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं। यहंा एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट में भी कमी आई है। वहीं बुधवार को बाकी दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, शाम तक कठुआ में 23 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आऐ हैं। जबकि जिला कठुआ में रिकवरी रेट पहले दिनों के मुकावले बढ़ा है। जिसमें एक ही दिन में 24 लोग ठीक हुए है। ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3371 पहुंच गया है। वही अब कठुआ में कुल 3610 मामले हैं जिनमें से आज 24 कोरोना पाॅजिटिव से नेगिटव नहीं हुए हैं। वहीं अब तक जिला कठुआ में 186 कोरोना मामले अभी भी पाॅजिटिव हैं और अब तक कुल 53 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in