141-fresh-cases-of-corona-infection-confirmed-in-ladakh-four-killed
141-fresh-cases-of-corona-infection-confirmed-in-ladakh-four-killed

लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 141 ताजा मामलों की पुष्टि, चार की मौत

लद्दाख, 28 मई (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि लद्दाख में 141 ताजा कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित मामले 18,186 हैं। आंकड़ों के मुताबिक कुल ताजा मामलों में से 111 मामले लेह से और 30 मामले कारगिल से सामने आए हैं। इस दौरान प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चार मौतों के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 185 हो गई है, जिसमें लेह में 135 और कारगिल जिले में 50 मौतें शामिल हैं। केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,656 हो गई है, जिसमें लेह जिले में 1,438 और कारगिल जिले में 218 शामिल हैं। इसी बीच लेह में 113 और कारगिल में 32 सहित कुल 145 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 16,345 हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in