13 घंटे में 32 किलोमीटर चले लद्दाख सांसद, किया दूरस्थ क्षेत्र का दौरा
13 घंटे में 32 किलोमीटर चले लद्दाख सांसद, किया दूरस्थ क्षेत्र का दौरा

13 घंटे में 32 किलोमीटर चले लद्दाख सांसद, किया दूरस्थ क्षेत्र का दौरा

जम्मू, 29 अगस्त ( हि स ) । युवाओं के दिलों में घर करने वाले लद्दाख सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि आखिर वह युवाओं में इतने प्रचलित क्यों है। एक साल पहले संसद में 20 मिनट के भाषण से युवाओं के हीरो बने नामग्याल एक बार फिर युवाओं में चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार जंस्कार के सबसे पिछड़े तथा दूरस्थ गांव रालाकुंग का दौरा करने के लिए उन्होंने 13 घंटे में 32 किलोमीटर पैदल सफर किया है। जहां अन्य राजनेता वहां जाने के लिए अन्य माध्यम का सहारा लेते अथवा वहां जाते ही नहीं, नामग्याल ने जनकल्याण के लिए पैदल ही सफर तय कर दिया वो भी इतने कम समय में। नामग्याल की यही फितरत उन्हें बाकी राजनेताओं से अलग बनाती है। जंस्कार गांव का दौरा करने के लिए वह 42780 कदम चले हैं जिसका कि स्क्रीनशॉट उन्होंने ट्विटर पर साझा किया। रालाकुंग गांव के लोगों ने भी सांसद का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रालाकुंग जंस्कार का सबसे पिछड़ा तथा दूरस्थ गांव है। इस क्षेत्र के लोगो को दूरसंचार, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुचिकित्सा, बिजली, राशन तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है परंतु अब इस गांव को मूलभूत सुविधा पहुंचाने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in