
उधमपुर/रामनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। 2 दिन के लॉक डाउन के आज पहले दिन रामनगर में इसका व्यापक असर देखने को मिला। जहां एक ओर बाजार पूरी तरह से बंद थे वहीं यातायात भी पूरी तरह से ठप रहा। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा 2 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है जिसमें दवाई सब्जी और दूध वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है। लॉकडाउन के पहले दिन आज सुबह कुछ लोग बाजार में दिखे लेकिन उसके उपरांत बाजार पूरी तरह से बंद रहे है। रामनगर के एसडीपीओ जी.आर भारद्वाज द्वारा जवानों के साथ पूरे रामनगर में गश्त लगाई गई और लोगों से अपील की गई कि वह अपने घरों में ही रहे। वहीं जो इक्का-दुक्का गाड़ियां चल रही थी उन्हें जगह-जगह नाका लगाकर चालान भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in