जम्मू, 24 जुलाई (हि स) । लद्दाख संसदीय क्षेत्र से सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने कहा है कि लद्दाख में उच्च गुणवत्ता की पशमीना मिलती है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि लद्दाख के खारडोंग समेत अन्य 4500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उच्च नस्ल की पशमीना बकरियां मिलती है। उन्होंने कहा कि यह पश्मीना ऊन बेहतरीन और उच्च गुणवत्ता की होने के कारण विश्व प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा लद्दाख के नुब्रा तथा चांग थांग क्षेत्र जिनमें खारडोंग, लार ज्ञाब, हंडर डोक, तंज्ञार आते हैं में उच्च गुणवत्ता वाली पश्मीना ऊन मिलती है। उन्होंने कपड़ा मंत्रालय तथा मंत्री स्मृति ईरानी का इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि लद्दाख के इन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली इस पश्मीना ऊन की अपार क्षमता है। यदि इन क्षेत्रों में और अधिक विकास किया जाए तो एक जहां लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी तो वही भारत से पशमीना कपड़ों का निर्यात भी बढ़ेगा। बताते चलें कि दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले लद्दाख जम्मू कश्मीर का ही हिस्सा था तथा लद्दाखी पशमीना को इतनी तवज्जो नहीं दी जाती थी। एक राज्य होने के कारण कई बार लद्दाखी पशमीना को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कश्मीरी पशमीना कह कर बेचा जाता था। अब लद्दाख के अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लद्दाखी पशमीना को अपनी पहचान मिल सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in