
आर.एस. पुरा, 31 जुलाई (हि.स.)। बाजार एसोसिएशन आर.एस. पुरा के प्रधान सचिन चोपड़ा ने मांग की है कि कस्बे की वार्ड नंबर 1 में नगर कमेटी की तरफ से जो विकास कार्य करवाए गए हैं उनकी जांच होनी चाहिए। आर.एस. पुरा में शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के प्रधान सचिन चोपड़ा ने कहा कि जो विकास कार्य हुए हैं वह तो हजारों रुपए के हुए हैं लेकिन निकाले लाखों रुपए गए हैं। उन्होंने कहा कि नालियों के ऊपर जो जंगले डाले गए हैं उसकी मरम्मत के लिए भी हजारों रुपए कमेटी द्वारा निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने विजिलेंस कमिश्नर को भी लिखित रूप से पत्र लिखा है और इस सारे मामले की जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके। चोपड़ा ने कहा कि किसी भी तरह के घोटालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर जब नगर कमेटी आर.एस. पुरा के कार्यकारी अधिकारी कैलाश चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा वार्ड नंबर 1 में जितने भी विकास कार्य हुए हैं वह बेहतर तरीके के साथ करवाए गए हैं और कहीं भी कोई शंका की कोई बात नहीं है। कमेटी द्वारा हर एक बार में बेहतर तरीके के साथ विकास कार्य करवाए गए हैं और अगर किसी को कोई जांच की इच्छा है तो वह इसकी जांच करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वही नगर कमेटी के चेयरमैन सतपाल पप्पी ने कहा कि उनके चेयरमैन होते हुए नगर कमेटी द्वारा जो भी विकास कार्य करवाए गए हैं बेहतर तरीके के साथ करवाए गए हैं और इन विकास कार्यों का उनके पास पूरा रिकॉर्ड है। बिना जांचे परखे कोई भी व्यक्ति अगर आंकड़े पेश करता है तो उससे हमें कोई लेना देना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in