हिमाचल में बहाल होगी अंतरराज्यीय बसें, पहले चरण में अंबाला तक चलेंगी बसें
हिमाचल में बहाल होगी अंतरराज्यीय बसें, पहले चरण में अंबाला तक चलेंगी बसें

हिमाचल में बहाल होगी अंतरराज्यीय बसें, पहले चरण में अंबाला तक चलेंगी बसें

शिमला, 07 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल से बाहरी राज्यों को चलने वाली अंतरराज्यीय (इंटरस्टेट) बसें पहले चरण में अंबाला तक चलाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने इंटरस्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए बाहरी राज्यों के साथ बात की है। इंटरस्टेट बस सर्विस के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। पहले चरण में सरकार सिर्फ अंबाला तक ही बस चलायी जाएंगी। पहले चरण में शिमला से दिल्ली तक बस चलाने का प्रस्ताव नहीं हैं। दूसरे चरण में दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए बस सेवाएं चलाई जाएंगी। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बुधवार को शिमला में पत्रकारों को बताया कि 10 से 15 दिन के भीतर इंटरस्टेट बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इंटरस्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सरकार जल्द फैसला लेगी। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों ने भी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए उत्तरखंड सरकार ने पहले मना किया था, लेकिन अब उत्तरखंड ने भी सहमति जताई है। ऐसे में उत्तराखंड के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। सरकार ने परिवहन विभाग को इंटरस्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए एसओपी तैयार करने को कहा था। परिवहन विभाग ने पहले ही एसओपी तैयार कर सरकार को सौंप दी हैं। ऐसे में अब सरकार को इस पर फैसला लेना है। परिवहन विभाग की ओर से तैयार की गई एसओपी के अनुसार इंटरस्टेट चलने वाली एसी बसों में पचास प्रतिशत और नॉन एसी बसों में 60 प्रतिशत लोग ही बैठ सकेंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि इंटरस्टेट बस सेवाएं शुरू करने का फैसला सरकार जल्दी लेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अंदर परिवहन विभाग ने 1700 बस सेवाओं को रिस्टोर कर लिया है। पहले के 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू की गई थी, लेकिन अब सभी रूटों पर 100 प्रतिशत अक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू कर दी गई है। प्रदेश के 15 रूटों पर रात्रि बस सेवा को भी बहाल किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी रूटों पर धीरे धीरे पहले की तरह बस सेवाएं चलनी शुरू हो जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग लोगों की सुविधा के लिए बेहतर व पारदर्शी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भष्टाचार करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ विभाग की ओर से तुंरत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चंबा व देहरा में भी विभाग की ओर से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in