हिमाचल में कोरोना से सात मरीजों ने तोड़ा दम, लाहौल-स्पीति में पहली मौत
हिमाचल में कोरोना से सात मरीजों ने तोड़ा दम, लाहौल-स्पीति में पहली मौत

हिमाचल में कोरोना से सात मरीजों ने तोड़ा दम, लाहौल-स्पीति में पहली मौत

शिमला, 09 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। कोरोना से प्रदेश में शुक्रवार को सात मरीजों की जान गई। लाहौल-स्पीति में कोरोना से पहली मौत हुई है। 75 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा है। इसके अलावा शिमला में 49 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई। किन्नौर में 75 वर्षीय महिला, सिरमौर में 75 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर में 58 और कुल्लू के 55 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 240 पहुंच गया है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 54 और शिमला में 52 मौतें हुई हैं। इस बीच प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 199 नए मामलों की पुष्टि हुई। किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में पाजिटिव मामले उजागर हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के रात 9 बजे के बुलेटिन के अनुसार शिमला में सर्वाधिक 39 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि कांगड़ा में 34, कुल्लू में 32, मंडी में 28, बिलासपूर में 22, सोलन में 12, सिरमौर में 10, चंबा में 8, उना में 7, लाहौल-स्पीति में 4 और हमीरपुर में 3 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह रही कि 277 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य भर में अब तक 13861 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 82 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी रेट के मामले में सिरमौर सबसे अव्वल है, जहां 91.28 फीसदी कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। सिरमौर में 1962 में से 1791 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित सोलन जिले में रिकवरी रेट 86 फीसदी है। यहां 3277 में से 2818 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना संकमितों का आंकड़ा जहां 16977 हो गया है। वहीं सक्रिय मामले 2856 ही हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि सभी 12 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। सोलन में सर्वाधिक 3277 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कांगड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2563, मंडी में 2028, सिरमौर में 1962, शिमला में 1592, ऊना में 1398, हमीरपुर में 996, बिलासपुर में 984, चंबा में 951, कुल्लू में 835, किन्नौर में 207 और लाहौल-स्पीति में 184 हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in