हिमाचल में आयकर दाताओं को आटा व चावल पर मिलने वाली सब्सिडी बहाल
हिमाचल में आयकर दाताओं को आटा व चावल पर मिलने वाली सब्सिडी बहाल

हिमाचल में आयकर दाताओं को आटा व चावल पर मिलने वाली सब्सिडी बहाल

शिमला, 12 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में आयकर दाताओं को आटा व चावल पर मिलने वाली सब्सिडी बहाल कर दी है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में आयकर दाताओं को खाद्यान्नों पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जायेगी, परन्तु अब फैसला लिया गया है कि आयकर दाताओं को पूर्व की भान्ति आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को राज्य अनुदानित योजना के तहत दाल, तेल, नमक व चीनी बिना अनुदान के पूर्ण लागत मूल्य पर मिलते रहेंगे। सरकार द्वारा पूर्व में आयकरदाताओं के जो राशन कार्ड ब्लाॅक कर दिये गये थे, उन्हें भी पुनः सुचारू कर दिया गया है। अब आयकर दाता डिपूओं से मिलने वाले सस्ता आटा व चावल ले सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही दाल, तेल, नमक व चीनी के मूल्य निर्धारित हो जायेंगे, आयकरदाता परिवारों के लिए ये वस्तुएं भी डिपूओं में उपलब्ध होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in