हाई कोर्ट में एसएमसी शिक्षकों की सुनवाई 29 सितम्बर तक टली
हाई कोर्ट में एसएमसी शिक्षकों की सुनवाई 29 सितम्बर तक टली

हाई कोर्ट में एसएमसी शिक्षकों की सुनवाई 29 सितम्बर तक टली

शिमला, 25 सितम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में एसएमसी मामले को लेकर सरकार के आवेदन पर सुनवाई हुई। सरकार ने हाई कोर्ट से फैसले पर अमल के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। सरकार का कहना है कि एसएमसी अध्यापक दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना काल के दौरान भी निर्बाधित सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए मौजूदा कोरोना संकट को देखते हुए इनकी सेवाएं फिलहाल जरूरी है। सुनवाई के दौरान इन नियुक्तियों को चुनौती देने वाले प्रार्थियों की ओर से बताया गया कि यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि वह भी हाई कोर्ट के फैसले को एसएलपी के माध्यम से चुनौती देने जा रही है और यहां हाई कोर्ट में फैसले पर अमल के लिए अतिरिक्त समय की मांग कर रही है। कोर्ट ने सरकार की इस विरोधाभासी स्थिति को देखते हुए सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या वास्तव में सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने वाली है। इस कारण कोर्ट ने सरकार के आवेदन पर सुनवाई 29 सितम्बर के लिए टाल दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in