हमीरपुर में गैर पैंशनधारक भूतपूर्व सैनिक परिवारों को दी 53 लाख की आर्थिक मदद
हमीरपुर में गैर पैंशनधारक भूतपूर्व सैनिक परिवारों को दी 53 लाख की आर्थिक मदद

हमीरपुर में गैर पैंशनधारक भूतपूर्व सैनिक परिवारों को दी 53 लाख की आर्थिक मदद

शिमला, 06 अगस्त (हि.स.)। किन्हीं कारणों से सैन्य सेवा व अन्य स्रोतों से पैंशन नहीं लेने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिकों या उनकी विधवाओं को हमीरपुर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से बुढ़ापा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने गुरूवार को बताया कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान जिला हमीरपुर के पात्र भूतपूर्व सैनिकों या उनकी विधवाओं को 53 लाख रुपये से अधिक बुढ़ापा आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। 4 अगस्त को भी जिला के दो भूतपूर्व सैनिकों और दो अन्य भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं को बारह-बारह हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। इनमें सिपाही जयचंद, सिपाही प्रीतम चंद, सिपाही अमीं चंद की पत्नी राज देवी और सिपाही रोशन लाल की पत्नी कौशल्या देवी शामिल है। उन्होंने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों को प्रति माह दस हजार रुपये और द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपये की बुढ़ापा आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी प्रकार अन्य भूतपूर्व सैनिकों को प्रतिमाह 3000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि सालाना 35000 रुपये से कम आय वाले ऐसे भूतपूर्व सैनिक या उनकी विधवाएं जोकि सैन्य सेवा व अन्य स्रोतों से कोई पैंशन नहीं ले रहे हैं, इस बुढ़ापा आर्थिक सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले भूतपूर्व सैनिकों या उनकी विधवाओं के लिए कोई भी आय सीमा नहीं रखी गई है। उपनिदेशक ने बताया कि बुढ़ापा आर्थिक सहायता के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक या उनकी विधवाएं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in