स्मार्ट सिटी : शिमला की सब्जी मंडी बनेगी स्मार्ट, 120 करोड़ से बनेंगी 476 दुकानें
स्मार्ट सिटी : शिमला की सब्जी मंडी बनेगी स्मार्ट, 120 करोड़ से बनेंगी 476 दुकानें

स्मार्ट सिटी : शिमला की सब्जी मंडी बनेगी स्मार्ट, 120 करोड़ से बनेंगी 476 दुकानें

शिमला, 23 अगस्त (हि.स.)। राजधानी शिमला की सब्जी मंडी में स्मार्ट सिटी के तहत 476 दुकानों को नए सिरे से बनाया जाएगा। इस पर 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे। चरणबद्ध तरीके से दुकानों को तोड़ा जाएगा। फेज-1 में 25 दुकाने तोड़ी जाएगी। कारोबार प्रभावित न हो इसके लिए अस्थायी स्टॉल बनाए जाएंगे। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। रविवार को शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सब्जी मंडी सहित रामबाजार, लोअर बाजार और गंज बाजार का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने शिमला मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों के दौरान किसी भी कारोबारी को असुविधा का सामना नहीं होने दिया जाएगा। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 550 करोड़ रुपये व्यय कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कृष्णा नगर के 36 खंडों में भवनों का भी निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत संजौली से आईजीएमसी तक स्मार्ट पाथ और आईजीएमसी की पार्किंग और विकास नगर वार्ड में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पांच मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसमें 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस भवन में पार्किंग, काॅमरशियल काॅम्पलैक्स व सामुदायिक केंद्र समारोह के लिए बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं शहरी मंत्रालय की ओर से करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शिमला शहर ने 65वां स्थान प्राप्त किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना, वाटर एटीएम, शौचालय, ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात दिलाना, पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाना और वृद्ध लोगों के लिए डे-केयर सेंटर की सुविधा तथा घुमने के लिए पार्कों की सुविधा उपलब्ध करवाना, शहर में जहां वर्षा शालिकाओं की आवश्यकता होगी वहां वर्षा शालिकाओं का निर्माण करना और बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए पार्क उपलब्ध करवाना है। संजौली, ढली और छोटा शिमला के चैराहों को चैड़ा करने का कार्य भी तेजी से किया जाएगा, जिससे शहर में रह रहे आमजन मानस को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in