स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता के लिए आए 50 आवेदन, संबद्धता से पूर्व चार टीमें करेंगी स्कूलों का निरीक्षण
स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता के लिए आए 50 आवेदन, संबद्धता से पूर्व चार टीमें करेंगी स्कूलों का निरीक्षण

स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता के लिए आए 50 आवेदन, संबद्धता से पूर्व चार टीमें करेंगी स्कूलों का निरीक्षण

र्मशाला, 30 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड को 50 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए बोर्ड द्वारा चार टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में चार सदस्य शामिल हैं। इसी सप्ताह यह टीमें नए स्कूलों का संबंद्धता के लिए निरीक्षण करेंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया शिक्षा बोर्ड को 50 नए स्कूलों के आवेदन संबंद्धता के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा एक हजार के करीब संबंद्धता नवीनीकरण के लिए आवेदन आए हैं और कक्षा स्तरोन्नत के लिए 38 आवेदन उनके पास पहुंचे हैं। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा नौवीं, से 12वीं की नवीनकरण संबंद्धता, कक्षा स्तरोन्नत व नई संबंद्धता प्राप्त करने के लिए निजी शिक्षण संस्थानों से आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड ने निजी शिक्षण संस्थानों को अपने संबंद्धता आवेन बोर्ड कार्यालय में 31 अक्टूबर तक जमा करवाने थे। इन आवेदनों में से नए संबंद्धता प्राप्त करने वाले स्कूलों का निरीक्षण इसी सप्ताह हो रहा है, इसके लिए चार सदस्यीय चार टीमें बनाई गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in