सिवरेज योजना से तीर्थ स्थल माता बालासुंदरी क्षेत्र बनेगा स्वच्छ और सुंदर : डा. राजीव बिन्दल
सिवरेज योजना से तीर्थ स्थल माता बालासुंदरी क्षेत्र बनेगा स्वच्छ और सुंदर : डा. राजीव बिन्दल

सिवरेज योजना से तीर्थ स्थल माता बालासुंदरी क्षेत्र बनेगा स्वच्छ और सुंदर : डा. राजीव बिन्दल

नाहन, 19 अगस्त (हि. स.)। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि त्रिलोकपुर में करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली सिवरेज योजना से जहां उत्तर भारत का प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी तीर्थ स्थल स्वच्छ और साफ सुथरा होगा वहीं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र भी स्वच्छता की दृष्टि से स्वच्छ और प्रदूषण रहित होंगे। उन्होंने कहा कि माता बालासुंदरी मंदिर में वर्ष भर लाखों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और नवरात्र पर्व के दौरान इनकी संख्या में भारी इजाफा हो जाता है, जिसके कारण क्षेत्र के लिए लंबे समय से सीवरेज प्रणाली की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। डा राजीव बिन्दल बुधवार को त्रिलोकपुर में त्रिलोकपुर-खैरी-खरकों मल निकासी योजना की शिलान्यास पटिटका स्थापना समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने 28 जुलाई को शिमला से इस योजना का आनलाईन शिलान्यास किया था। डा. बिन्दल ने 5.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पालियो-गुमटी सड़क के कार्य का भी निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in