सिरमौर में 18  सितंबर से सभी परिवारों को दी जाएगी इम्युनिटी बूस्टर होमिओपेथिक दवा
सिरमौर में 18 सितंबर से सभी परिवारों को दी जाएगी इम्युनिटी बूस्टर होमिओपेथिक दवा

सिरमौर में 18 सितंबर से सभी परिवारों को दी जाएगी इम्युनिटी बूस्टर होमिओपेथिक दवा

नाहन, 02 सिंतबर (हि. स.)। कोरोना महामारी से सिरमौर जिला काफी प्रभावित हुआ है और पिछले कुछ दिनों से अचानक यहाँ पर कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़े हैं। हालाँकि रिकवरी दर भी बढ़ी है। अब इस स्तिथि को देखते हुए जिला प्रशासन सिरमौर 15 सितंबर से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है जिसमे जिला के हर परिवार को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम निशुल्क वितरित की जाएगी तथा 18 सितंबर से तीन दिनों तक सभी लोग अपने अपने घरों में सुबह 6 बजे इस दवा का सेवन करेंगे। यह दवा एक उत्तम इम्युनिटी बूस्टर माना जाता है। इसके सेवन सभी तीन दिनों तक सुबह के समय खाली पेट करेंगे। इसके अतिरिक्त सीमांत क्षेत्रों पर हर नाके पर भी यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि जिला में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जायेगा ताकि लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके। उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया कि 15 सिंतबर से दवा का वितरण किया जायेगा और 18 सिंतबर से तीन दिनों तक सभी लोग सुबह इस दवा का सेवन करेंगे। यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और गुजरात व राजस्थान में भी यह बड़ी कारगर साबित हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों में आयुर्वेद की आयुष किट भी लाभप्रद रही है और अब इस होम्योपैथिक दवा से लोगो की इम्युनिटी बढ़ायी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/जितेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in