सिरमौर के मैराथन धावक सुनील युवक-युवतियों को देंगे प्रशिक्षण
सिरमौर के मैराथन धावक सुनील युवक-युवतियों को देंगे प्रशिक्षण

सिरमौर के मैराथन धावक सुनील युवक-युवतियों को देंगे प्रशिक्षण

नाहन, 06 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय अल्टा मैराथन धावक सुनील शर्मा नाहन में स्थानीय युवकों व युवतियों को अल्ट्रा मैराथन दौड़ का प्रशिक्षण देंगे। शर्मा ने अभी दो दिन पूर्व उत्तराखंड में सबसे कठिन मैराथन में से एक दौड़ को रिेकार्ड समय में पूरा किया है। मंगलवार को सुनील शर्मा ने बताया कि वह उत्तराखंड के चमोली जिला के वाणा गांव में हाई एल्टीट्यूड प्रैक्टिस के लिए गए हुए थे। वहां चमोली जिले के वाण गांव के स्थानीय सात-आठ युवकों व युवतियों के एक दल ने भी उनके साथ लगातार दौड़े। उन्होंने बताया कि इस ट्रेक पर सबसे बेहतर दौड़ने वाली युवती भागीरथी को वे नाहन लेकर आ रहे हैं। जहां पर उसे अल्ट्रा मैराथन दौड़ का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वह भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व कर सके। शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय भागीरथी बिष्ट ने यहां डॉ. यशवंत परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश लिया है उल्लेखनीय है कि खूबसूरत एवं कठिन ट्रेकों में शुमार उत्तराखंड राज्य के जिले चमोली के वाणा से रोट्री नंदा घुंघटी तक के 108 किलोमीटर लंबे ट्रैक को अंतरराष्ट्रीय अल्टा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने अपने दल के साथ 36 घंटों में नाप दिया। यह प्रैक्टिस के दौरान उनका रिकार्ड है। इस ट्रैक पर दौड़ पूरे करने आम लोगों को 4 से 5 दिन लग जाते हैं। समुद्रतल से करीब18,000 फीट की ऊंचाई पर हाई एल्टीट्यूड की प्रैक्टिस के दौरान सुनील शर्मा ने इस ट्रैक को 36 घंटों में नाम कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in